मैनपुरी, जनवरी 23 -- किशनी। समान स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में स्व. बृजेंद्र राठौर व स्व. कुंवर आशुतोष सिंह राठौर के स्मृति दिवस पर निर्धन व असहाय लोगों को सर्दी के मौसम में कंबल वितरण किया गया। डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ नेहा बंधु, एसडीएम गोपाल शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संस्थापक शिववक्ष सिंह राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्व. सुभाष राठौर व आशुतोष राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया से किसी के जाने के बाद उसकी स्मृतियों को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से याद करना बड़ा पुण्य कार्य है। इन कार्यक्रमों से गरीबों की दुआएं मिलती है, साथ ही लोगों में एक-दूसरे की मदद करने की प्रवृत्ति बढ़ती है। जो लोग संपन्न हैं, ऐसे कार्यक्रम अवश्य आयोजित करें। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने...