दरभंगा, मई 9 -- कुशेश्वरस्थान। सांसद शांभवी चौधरी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कुशेश्वरस्थान पहुंचीं। इस दौरान सांसद श्रीमती चौधरी लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष गणेश पाठक के बेर स्थित निवास स्थान पर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय ने सांसद को पाग-चादर भेंट कर सम्मानित किया। बेर गांव के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद कुशेश्वरनाथ महादेव के दर्शन कर बाघमारा गांव पहुंचीं। वहां नवनिर्मित हनुमान मंदिर में माथा टेका। मौके पर कई कायर्कर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...