नैनीताल, दिसम्बर 27 -- नैनीताल, संवाददाता। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल ने डीएम ललित मोहन रयाल को ज्ञापन सौंपकर विंटर कार्निवल के दौरान वाल्मीकि समाज समेत पालिकाध्यक्ष और सभासदों को नजरअंदाज कि जाने पर नाराजगी जताई है। ज्ञापन में कहा है कि शहर के डीएसए मैदान में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से वाल्मीकि समाज, नगर पालिका परिषद, पालिका अध्यक्ष और सभासदों को दरकिनार किया गया, जो कि अत्यंत गंभीर विषय है। कहा कि ब्रिटिश काल से ही वाल्मीकि समाज नगरहित में प्रत्येक परिस्थति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। जिला प्रशासन, नैनीताल में कराए जाने वाले किसी भी सार्वजनिक कार्य में वाल्मीकि समाज को आमंत्रित नहीं करता है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है, कि जिला प्रशासन द्वारा वाल्मीकि समाज को मह...