मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- मुरादाबाद। मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत गुरुवार को पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने एक के बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तिरकण का संदेश दिया। अंत में एसएसपी ने 30 लोगों को सम्मानित किया। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने किया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आराध्या, शगुन, खुशी, वैशाली, विशाखा, कनक, हर्षिता, सलोनी, स्वाति, चाहत आदि ने हमारे घर खुशियां आई नाम से नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कौशला इंटर कालेज की छात्रा अजरा परवीन और छात्रा वैभवी गुप्ता ने भाषण और कविता के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया। मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा एंजिला, ज्...