मुरादाबाद, मई 1 -- गुरुवार को श्रम विभाग द्वारा जिले में तीन कार्यक्रम आयोजित किये गए। आरएच इन्टरनेशनल रामपुर रोड व अटल आवासीय विद्यालय, बिलारी एवं ब्लाक मूंढापांडे में कैम्प का आयोजन कर श्रमिकों को योजनाओं का लाभ वितरित कर उन्हें रुपये दो लाख पैसठ हजार के स्वीकृत पत्र वितरित किये। इस दौरान श्रमिकों को उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। जनपद में आयोजित कार्यक्रमों में दीप्तिमान भट्ट उप श्रम आयुक्त, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारी मुरादाबाद, सतीश कुमार, सहायक श्रम आयुक्त मुरादाबाद, अरूण कुमार पाण्डेय , श्रम प्रवर्तन अधिकारी मुरादाबाद व अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...