मुजफ्फरपुर, जून 8 -- बोचहां। रामदास मझौली स्थित संजय धराधर के आवास पर रविवार को विधान परिषद प्रतिनिधि पशुपतिनाथ पासवान उर्फ पारस की अध्यक्षता में जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पारस ने कहा कि जनवादी संघर्ष मोर्चा का उद्देश्य संरक्षक विधान परिषद वंशीधर ब्रजवासी के मार्गदर्शन में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की पूरी तरह से निगरानी करना है। इस दौरान सर्वसम्मति तीन सदस्यीय प्रखंड स्तरीय संयोजक कमेटी का गठन किया गया। इसमें बल्थी रसूलपुर के दिवेश कुमार, गरहां के पप्पू कुमार एवं करणपुर दक्षिणी के वरुण कुमार को शामिल किया गया है। इस मौके पर विपिन कुमार, वरुण कुमार, अरविंद कुमार, बिजलाल सहनी, जयकिशन सहनी, अर्जुन मांझी, पप्पू कुमार, चुनचुन कुमार, शिवनाथ शर्मा, रंजी...