गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखंड @25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओं को तिथिवार निर्धारित किया गया है। उसमें कक्षा छह से आठ और नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रातः कालीन विशेष प्रार्थना सभा एवं क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, नृत्य गायन ड्रामा कथा वाचन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत इस दौरान सेमिनार का आयोजन, प्रभात फेरी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों के दौरान झारखंड का इतिहास, गौरव गाथा, महापुरुषों, आन्दोलनकारियों तथा झारखंड राज्य की स्थापना, रजत जयंती वर्ष के बारे में व समृद्ध विरासत एवं संस्कृति से...