भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में वर्तमान कुलपति प्रो. जवाहर लाल के तीन साल का कार्यकाल अगस्त के अंतिम हफ्ते में पूरा हो जाएगा। उन्होंने 2022 में जब योगदान दिया था, तभी अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया था, जिसमें कई कार्य थे। जो उनकी प्राथमिकता में थे, लेकिन वे जरूरी कार्य कार्यकाल पूरा होने तक पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है। उनके दिशा निर्देश फाइलों में घूमते रह गए, जबकि वे लगातार टास्क की मॉनिटरिंग करते रहे। नैक मूल्यांकन : टीएमबीयू का नैक मूल्यांकन प्रो. जवाहर लाल की प्राथमिकता में था। उन्होंने इसको लेकर कमेटी भी तैयार की गई है, लेकिन अगस्त तक मूल्यांकन होगा, संभव नहीं दिख रहा। अंतिम बार नैक मूल्यांकन 2016-17 में तत्कालीन कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे के कार्यकाल में हुआ था। इस...