देवरिया, अप्रैल 12 -- देवरिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समग्र शिक्षा अभियान के तहत तैनात दो जिला समन्वयक कार्यकाल समाप्ति के बाद भी जमे हैं। बगैर किसी आदेश के पूर्ववत इनके कार्य लिया जा रहा है। इसको लेकर विभागीय हलकों में खूब चर्चा हो रही है। बीएसए कार्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला समन्वयकों की तैनाती है। विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए छ: पद सृजित हैं। इसमें एक पद पर संविदा के तहत और एक पद पर आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्ति की गई है। दो पदों पर प्रतिनियुक्ति के तहत पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए बेसिक शिक्षक नियुक्ति किए गए थे। इनका कार्यकाल विगत 31 मार्च को पूरा हो गया है। एक अप्रैल से नए जिला समन्वयक की तैनाती या पुराने के कार्यकाल का विस्तार होना चाहिए था। पर इनमें से कुछ भी नहीं हुआ। इसके बावजूद बिना किसी विस्तार ...