भभुआ, अप्रैल 25 -- विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था से लेकर मध्याह्न भोजन योजना व विकास कार्यों तक में योगदान देते हैं शिक्षा समिति के सदस्य शिक्षा समिति में वार्ड सदस्य से लेकर महिला अभिभावक तक रहते हैं शामिल विभाग से मिलने वाली राशि को खर्च करने में समिति के सदस्य देते हैं सहयोग 612 प्राथमिक विद्यालयों में होना है चुनाव 590 मध्य विद्यालय में होना है चुनाव भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के 1202 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति का कार्यकाल पूरा हो गया है। इन विद्यालयों में नये सत्र की पढ़ाई शुरू करा दी गई है। विद्यालयों के विकास के लिए नए वित्तीय वर्ष में राशि भी आवंटित होगी। राशि का खर्च किस मद में कैसे होगा, इसपर शिक्षा समिति के सदस्य, शिक्षक चर्चा कर निर्णय लेते हैं। लेकिन, अभी तक किसी विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया।...