भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष के सफल दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में उनके सम्मान में चार जनवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला सचिव डॉ. आत्मा राम ने दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निरंजन मंडल के कार्यकाल का दो साल पूरा हो गया है। ऐसे में अब नये अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी का चुनाव होना है। इसी क्रम में चार जनवरी को सबौर स्थित एक मैरिज हाऊस में चार जनवरी को दोपहर 12 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य चिकित्सक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...