शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम के नव निर्मित सभागार का शनिवार को उद्घाटन महापौर अर्चना वर्मा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद नगर निगम परिसर में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा सहित पार्षद और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में महानगर क्षेत्र में जीआईएस सर्वे के आधार पर कर निर्धारण किए जाने के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि 23 जुलाई को हुई बैठक में गृहकर व जलकर में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई थी। इन समस्याओं के समाधान के लिए जीआईएस संस्था द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण की जानकारी साझा की गई। प्रजेन्टेशन में रोड डायरेक्टरी, वॉटर सप्लाई नेटवर्क, लैंड रिकॉर्ड, ग्रीन स्पेस व पार्कों के डिजिटल मानचित्रण से कर निर्धारण की संभावनाओं पर व...