घाटशिला, मई 22 -- मुसाबनी। प्रखंड सभागार में गुरुवार को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंचायती राज अमित यादव ने प्रखंड के सभी 19 पंचायत के व एल ई के साथ बैठक आयोजित किया। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025/ 26 की योजनाओं के अनुमोदन के लिए ग्राम पंचायत में बैठक हुई थी, बताया गया कि जो योजना कार्यकारिणी से पूर्व में पारित हो चुकी है, उसे ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि एवं अनुमोदन करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। बैठक में पोर्टल पर योजना को अपलोड करने के बारे में जानकारी दी गई, बताया गया कि योजना में टाइड एवं अन टाइड की योजना जिसमें पोटो हो खेल मैदान में चेंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण, पीसीसी निर्माण सहित सभी योजनाओं को लिया गया है। जिसमें टाइट की योजना में पीने का पानी एवं स्वच्छता से संबंधित योजना तथा अन टाइड में अन्य सभी कल्याणकारी योजना को लिया गया है। इ...