काशीपुर, सितम्बर 17 -- बाजपुर, संवाददाता। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग की ओर से बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी मंडल की कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा पर बुधवार को हुई बैठक में बाजपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश खुल्लर ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिलाध्यक्ष को निर्वाचित कार्यकारिणी को भंग करने का कोई अधिकार नहीं है। उनकी गैर मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ने बैठक कर भंग करने की घोषणा की है। वह नियमानुसार व्यापार मंडल के चुनाव के लिए तैयार हैं। काशीपुर, जसपुर, सुल्तानपुर पट्टी और बाजपुर का कार्यकाल क्रमशः समाप्त हुआ है। पहले उन स्थानों पर कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष ने उन्हें मात्र कुट्टू के आटे को लेकर बैठक करने के बारे में बताया गया था। व्यापार मंडल चुनाव में प्रतिभाग करने में आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी। व्यापार म...