सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड पहला के किसान इंटर कालेज सरैया राजा साहब में सोमवार को अटेवा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी के पुनर्गठन और विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की। सर्वसम्मति से पहला ब्लॉक संयोजक के रूप में जय प्रकाश को चुना गया। साथ ही विनय सिंह को महामंत्री, राहुल गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला संयोजक नें नव नियुक्ति पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया और कहा निजीकरण समाप्त किया जाये। स्कूलों का मर्जर स्वीकार नहीं है। अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक अगस्त को सभी जिलों में मार्च निकाला जायेगा। ब्लॉक संरक्षक डॉ. हरिनाम सिंह यादव ने बताया ओपीएस हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे। जिला संगठन मंत्री शिवा ने...