अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़। झम्मन लाल मंदिर आगरा रोड में रविवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि संगठन की वृहद योजना बैठक का आयोजन किया गया। 21 जून योग शिविर की सफलता के बाद पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी अनिल सिक्का, राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी ने अलीगढ़ का दौरा किया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पतंजलि संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन ने कहा मानवता के लिए योग करना और कराना प्रभु सेवा के समान है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी ने बताया कि योग को स्पोर्ट्स में शामिल करने पर योग साधकों को गोल्ड मेडल जीतने पर 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इसबार से योग ओलंपिक में भी शामिल किया जाएगा। राज्य प्रभारी अनिल सिक्का ने कहा की गांव गांव...