झांसी, नवम्बर 18 -- सनफ्रांस अशोक सिटी में पांच वर्षीय होने कार्यकारिणी चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है, प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी कर चुके है। इसी क्रम में अध्यक्ष पद सहित कई प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल कर दिए नामांकन जांच के दौरान एक अध्यक्ष पद का प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने पर हंगामा हो गया। एक अध्यक्ष पद प्रत्याशी का पर्चा खारिज करने चुनाव अधिकारी ‌द्वारा कोई जबाव नहीं देने से हंगामे की स्थिति बन गई। पीड़ित पक्ष ने चुनाव अधिकारी से निष्पक्ष मतदान करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सनफ्रांस अशोक सिटी की कार्यकारिणी चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद से श्रीमती विनीता पत्नी इंद्र भूषण और विनय उपाध्याय ने पर्चा दाखिल किया था। मंगलवार को नामांकन पत्र की जिला मजिस्ट्रेट नियंत्रण नागरिक सुरक्षा झांसी कार्यालय में जांच होना थी। तभी ...