सीवान, मई 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस द्वारा मंगलवार को कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गयी। इसमें कप्तानगंज, भटनी, सीवान, छपरा यांत्रिक, छपरा आऊट डोर शाखा, वाराणसी मंडल के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं और लंबित मांगों के लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कर्मचारियों को यूनियन की जीत की बधाई देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में नया सवेरा हुआ है, यूनियन अपने सभी वायदे को जरूर पूरा करेगी। मंडल मंत्री ने पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग की I मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि रेल कर्मचारियों को अपनी समस्याओं को दूर करवाने के लिए अब मंडल कार्यालय वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा, स्टेशन पर ही समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा ...