फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों में नाटेपन की रोकथाम के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें कार्यकर्त्रियों ने चूक करते हुए 84 हजार नाटे बच्चों का डाटा फीड करा दिया है। जब डाटा सामने आया तो विभागीय अधिाकरियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नोडल अधिकारियों ने डाटा का मिलान किया तो यह डाटा गलत निकला। अब कार्यकर्त्रियों को डाटा सही कराने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया गया है। संभव अभियान के तहत जिले में वृहद स्तर पर केंद्रों में पंजीकृत पांच वर्ष आयु तक के बच्चों में नाटेपन की रोकथाम के लिए 100 नोडल अधिकारियों को लगाकर वजन और लंबाई की नाप कराई गई थी। नोडल अधिकारियों ने अभियान के तहत ग्रोथ मानीटरिंग प्रक्रिया की सघन निगरानी की थी। 1...