बगहा, फरवरी 25 -- मैनाटाड़ । कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ता के मेहनत से ही पार्टी आगे बढती है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम हैं। उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने कही। वे रमपुरवा गांव में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर बूथ लेवल कमेटी बना कर जदयू पार्टी की सदस्यता को बढ़ाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू से जोड़े। नेहा नेसार सैफी ने दहेज बंदी,बाल विवाह,पूर्ण शराब बंदी में भी कार्यकर्ताओ को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...