औरंगाबाद, जून 9 -- रफीगंज के इमादपुर में सोमवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने की जबकि संचालन लालदेव पासवान ने किया। लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास किया है। जहां पहले अंधेरा था, वहां हर क्षेत्र में उजाला हुआ है। उन्होंने रफीगंज विधानसभा को भ्रष्टाचार और दलालमुक्त बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया। कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में एकजुट होने का आह्वान किया। लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ सोनू सिंह ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कमेटियों को मजबूत करने और चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया। सम्मेलन में वृजमोहन सिंह, अजय पासवान, सुरेंद्...