जमुई, सितम्बर 11 -- सोनो, निज संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों की आगामी 13 सितंबर को प्रखंड के बटिया में आयोजित होने बाली कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को चकाई विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुरदयाल यादव द्वारा की गई जबकि बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी 5 घटक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, आरएलएम जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल और हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं। सम्मेलन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से...