भागलपुर, सितम्बर 7 -- पीरपैंती विधानसभा के मथुरापुर में आठ सितंबर को आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए एनडीए ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। गठबंधन दल की ओर से अलग-अलग और संयुक्त रूप से भी विभिन्न जगहों पर लगातार बैठकें की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को शेरमारी स्थित जदयू कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने की। बैठक में आआठ सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...