सीवान, सितम्बर 19 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के रामजनकी मंदिर मठ परिसर में 20 सितंबर को आयोजित पार्टी को धारदार और मजबूत और कार्यकर्ताओं को एक दिशा और मार्गदर्शन के लिए आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जुट गए है। पंडाल का निर्माण, कार्यकर्ताओं की बैठने की जगह, कार्यकर्ताओं के खाने पीने के इंतजाम पर वह युद्ध स्तर पर काम कर रहे है जिसको लेकर जदयू,भाजपा, केलोजपा (आर) और हम सेकुलर रालोमो के सभी साथी इसमें शामिल होंगे। जदयू के मुख्य प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने सम्मेलन - ऐतिहासिक बनाने को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि सम्मेलन में मंत्री अशोक चौधरी, शीला मंडल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह स...