भागलपुर, सितम्बर 7 -- कहलगांव प्रखंड के उच्च विद्यालय मथुरापुर शिवनारायणपुर के खेल मैदान में पीरपैंती विधानसभा 154 के एनडीए के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है। आयोजन स्थल पर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शाह के संयुक्त नेतृत्व में एनडीए के नेतागण ने तैयारी का निरीक्षण किया। दोनों जिलाध्यक्षों ने बताया कि मुख्य अतिथियों के बैठने और भाषण देने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक अमन पासवान, जदयू जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, भाजपा विधानसभा प्रभारी देवव्रत घोष समेत काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...