मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा शनिवार को मीनापुर के राजकीय कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने 8 सितंबर को होनेवाले एनडीए के मीनापुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि अब तक हुए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में मतदाताओं से बेहतर फीडबैक मिला है। मीनापुर में भी सम्मेलन सफल होगा। मौके पर अभिषेक कुशवाहा, प्रो. अरुण पटेल, मनोज किसान, पंकज किशोर पप्पू, सुनील झा, बबन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, शिवशंकर प्रसाद कुशवाहा, रंजन कुमार, चंदन ठाकुर, चंदन पांडेय, शशि गुप्ता, संजय यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...