श्रावस्ती, मई 24 -- श्रावस्ती। शनिवार को अपना दल कमेरावादी पार्टी की जिला कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पल्लवी पटेल पहुंची। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी के सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश का मान बढ़ाया है। सेना का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। एक गलती से पाकिस्तान तबाह हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...