बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- कार्यकर्ता मतदाताओं को करें जागरूक, सत्यापन में करें मदद राजद कार्यालय में नेताओं ने बैठक में मतदाता सत्यापन पर किया मंथन कहा किसी मतदाता का नाम न कटे, इसका ख्याल रखें हमारे कार्यकर्ता फोटो : राजद मीटिंग : बिहारशरीफ बड़ी पहाड़ी राजद कार्यालय में बैठक में मतदाता सत्यापन अभियान को लेकर मंथन करते जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हमारे कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरूक करें। उन्हें मतदाता सत्यापन में मदद करें, ताकि किसी का नाम न कटे या छूटे। इसका पूरा ख्याल कार्यकर्ता रखें। बिहारशरीफ बड़ी पहाड़ी राजद कार्यालय में मतदाता सत्यापन अभियान को लेकर बैठक में मंथन किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने ये बातें कहीं। उन्होंने राजद के पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्षों के साथ संगठन के क्रियाकलाप की सम...