श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मतदाता गहन पुनरीक्षण के विधानसभा कार्यशाला के क्रम में श्रावस्ती विधानसभा की कार्यशाला का आयोजन इकौना के जगतजीत इंटर कालेज में किया गया। विधानसभा कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बलरामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय व क्षेत्रीय मंत्री,जिला प्रवासी विनोद कुमार मौजूद रहे। राकेश सिंह ने कहा कि यह अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना और नागरिक जिम्मेदारी का उत्सव है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से अपने क्षेत्र में जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया, ताकि हर पात्र नागरिक मतदान सूची में अपना नाम दर्ज करा सके। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जु...