पटना, अगस्त 24 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमीनी स्तर पर मजबूत तालमेल, ठोस समन्वय और आपसी सामंजस्य ही आने वाले चुनाव में प्रचंड विजय का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि '2025 में 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी 243 विधानसभाओं में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री कुशवाहा रविवार को प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रथम चरण के पहले दिन संपन्न हुए सम्मेलनों की समीक्षा को लेकर बैठक की। बैठक में वर्चुअल माध्यम से पार्टी के जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए...