मुंगेर, अप्रैल 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद जमालपुर स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष साईं शंकर ने की। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक विकास बुडानिया एवं मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक पासवान विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे सामाज में कार्य व पार्टी मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर राष्ट्रीय पर्यवेक्षक विकास बुडानिया ने कहा कि किसी भी पार्टी का अस्तित्व उनकी कार्यकर्ता की मौजूदगी और सक्रियता से होती है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को जहां पार्टी का उद्देश्य व संदे...