मेरठ, सितम्बर 17 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और संगठन का बड़ा महत्व है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को रुड़की रोड स्थित कोणार्क कॉलोनी में पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संगठन का काम सभी के सहयोग से होता है। कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी का सम्मान करती है और संगठन के काम को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाती है। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन विमल शर्मा, मुजफ्फरनगर कोऑपरेटिव प्रदीप त्यागी, ठाकुर दिनेश, डॉ ओपी तोमर, नरेश तोमर, मदनपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...