बलरामपुर, जुलाई 14 -- गैसड़ी, संवाददाता। कन्या इंटर कालेज मझौली गैसड़ी प्रांगण में सामाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष माणिक लाल कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया करने के साथ पीडीए का नारा साकार करने के लिए उन्हें युद्ध स्तर पर लगने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गैसड़ी विधायक राकेश यादव रहे। उन्होंने 2027 में सपा की सरकार बनाने को लेकर पीडीए का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाने को प्रेरित किया। मतदाता सूची से वंचित लोगों का नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म भरवा कर निर्धारित समयानुसार जमा कराने की बात कही। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नूरूल हसन खां ने कहा कि चुनाव नेता अपने नहीं बल्कि कार्यकर्ता के दम पर लड़ता है। हर कार्यकर्ता पार्टी का सिपाही होता...