हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- सरीला, संवाददाता। जालौन-गरौठा से सपा सांसद नारायण दास अहिरवार ने रविवार को गोहांड कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी है और प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक सक्रिय रहना होगा। गोहांड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद नारायण दास अहिरवार ने पहले रिसॉर्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में नगर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों सहित पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों से त्रस्त है और बदलाव चाहती है। ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे...