संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संघ कार्यालय सुदामा आश्रम पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यवाह सौरभ जी द्वारा की गई। बैठक में विजया दशमी पर्व की सफलता पर चर्चा की गई। इसी के साथ अगले माह शुरू होने वाले संपर्क अभियान की रणनीति बनाई। अभियान में संघ कार्यकर्ता घर-घर पहुंच संपर्क करेंगे। लोगों को संघ का इतिहास बताएंगे। बैठक में जिला प्रचारक धीरज जी ने कार्यकर्ताओ से कहा कि हम सभी लोगों ने शाताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर पंच परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए विजयादशमी उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया है। प्रांत द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण भी किया है। लेकिन हमें अभी‌ रुकना नहीं है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हम सभी दुनिया के सबसे बड़े संगठन के कार्यकर्ता हैं। अभी हम सभी...