जहानाबाद, जुलाई 16 -- अरवल, निज संवाददाता। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के द्वारा पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में ऐतिहासिक काम किया गया है। सभी कार्यकर्ता गांव और टोलों में जाकर लोगों को मुख्यमंत्री के कामों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को आरक्षण देने का निर्णय लेकर बिहार के महिलाओं के हित में ऐतिहासिक काम किया है। अब बाहर की महिलाओं को बिहार में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। इससे युवा पीढ़ी की महिलाओं को आसानी से रोजगार मिलेगा एवं सभी महिलाओं को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि दो माह के बाद विधानसभा का चुनाव होना है इसके लिए सभी नेता कार्यकर्ता अप...