बदायूं, नवम्बर 20 -- बिल्सी। पूर्व विधायक हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन के आवास पर सपा की ओर से एसआईआर पीडीए पाठशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व विधायक हाजी बिट्टन ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विशेष मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए इसे पूरी गंभीरता से पूर्ण कराने पर जोर दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। पार्टी की ओर से नए बीएलए कार्यकर्ताओं का चयन किया जा रहा है, वहीं पहले से कार्यरत बीएलए के कामों की समीक्षा भी की जाएगी। कुछ लोग एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए कार्यकर्ता किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से दूर रहें और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार काम करें। इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, कविंद्र सक्सेना, डोरीलाल बघेल, देवेंद्र गौतम, मुबीन फरीदी, अखिलेश यादव, डा.दे...