कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज। अपना दल एस के कार्यालय पर शनिवार को मासिक बैठक आयोजित हुई। संगठन को गति प्रदान करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को आगे की रुपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र कटियार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी से दिशा निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव में उन कार्यकर्ताओं को पहले मौका प्रदान किया जाएगा जो कि जनता के बीच लगातार रहते हैं। कार्यकर्ता अभी से चुनाव को लेकर सक्रियता शुरू कर दें। शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। ताकि चुनाव के दौरान उनको इसका लाभ मिल सके। आकाश कटियार, विपिन राठौर, जितेंद्र कुशवाहा, संदीप, राजा कटियार, अरविंद गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष प्रमुख रुप स...