गुमला, सितम्बर 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि। संगठन सृजन अभियान के तहत गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया अब शहर से निकलकर प्रखंडों और पंचायतों तक पहुंच चुकी है। इसके तहत रविवार को कामडारा प्रखंड के हरिजन भवन और बसिया प्रखंड के वन विश्रामागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर और राजस्थान के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव के सामने कार्यकर्ताओं से एक-एक कर आलाकमान के समक्ष जिलाध्यक्ष चयन को लेकर अपनी राय रखीञ जिसे डॉ. शर्मा ने बारीकी से नोट किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ड...