बोकारो, जून 5 -- चास प्रतिनिधि। चास में बुधवार को बोकारो जिला युवा कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक जिलाध्यक्ष नितेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी जमील अख्तर, सह प्रभारी ताहिर अली शामिल रहे। जिसमें चार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी सहित सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे। कमेटी मजबूती सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। खासकर बोकारो, चंदनकियारी, गोमिया में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर योजना बनी। अवसर पर जिला प्रभारी जमील अख्तर ने युवाओ को उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं पर जागरूक किया। साथ ही एकजुटता के साथ क्षेत्र में काम करने की बात कही। कहा कि अगली समीक्षा में प्रदेश कमेटी आने को विवश हो ऐसी काम करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष नितेश भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ता की कार्यो के बदौलत पहचान बनती है। कार्य करने ...