आरा, दिसम्बर 27 -- -जगदीशपुर विधायक की पत्नी के निधन पर जदयू नेताओं ने जताया शोक आरा, निज प्रतिनिधि। भोजपुर जिला जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं दल के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक हुई। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में आगामी 30 दिसंबर को आयोजित कार्यकर्ता आभार समारोह की सफलता एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई। स्थानीय परिसदन आरा के सभागार में बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष भीम सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष से सदस्यता की गहन समीक्षा की गई। संदेश विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राधाचरण साह ने कहा कि 30 दिसंबर को कार्यकर्ता आभार समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। भावभीनी श्रंद्...