जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। भाजपा के पश्चिमी कलेर, पूर्वी कलेर, शहर तेलपा एवं अरवल ग्रामीण मंडल की संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संबंधित मण्डल के अध्यक्षों ने की। बैठक में मुख्य अतिथि सहारणपुर के पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी राघव लखनपाल शर्मा उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई, मौजूद पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ की मजबूती को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने सभी मण्डल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से एक- एक विषय पर बारीकियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ एक महीने पूरी तन्मयता के साथ काम करें। कार्यकर्ताओं को बिहार को विकसित बनाने की...