पाकुड़, अप्रैल 15 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को झारखंड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। साथ ही विभिन्न पंचायत से आए आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं से बारी बारी से भेंट मुलाकात किया। ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर पंचायत से आए पुरुष एवं महिलाओं ने जमीन संबंधी, मईया सम्मान योजना, पेंशन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान राशि, ग्रीन कार्ड, जाति आय निवास से संबंधित शिकायत प्रदेश महासचिव से की। तनवीर आलम ने संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया। उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित दिए। उन्होंने कहा कि जिस कानून को लेकर जनता खुश नहीं है उस कानून को बना ...