बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज चार के लिए ------ दौरा बैकुंठपुर के साथ साथ बक्सर का विकास करना जिम्मेदारी पूरे बिहार को विकसित करने को एनडीए सरकार कृतसंकल्प बक्सर, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री व बक्सर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे बैकुंठपुर विधायक मिथलेश तिवारी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे। यहां विभिन्न धार्मिक और समाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं से रुबरु होने के बाद क्षेत्र की समस्यायों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बक्सर जिले से तीनों विधानसभा के निर्वाचित विधायकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर के साथ साथ बक्सर का विकास करना हमारी जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि यहां की जनता ने मुझे चार लाख नौ हज...