रुडकी, सितम्बर 2 -- दिल्ली रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि आम कार्यकर्ता एवं नेताओं की राय से ही पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से रायसुमारी कर रहे हैं। इसको लेकर संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी सांसद, विधायक और स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...