गिरडीह, मई 28 -- गावां। भाजपा विधायक दल के नेता सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी मंगलवार को रांची से घर जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सबका हाल चाल जाना और लोगों की समस्याए सुनी। ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई गई है। इस गर्मी में भी अनियमित तरीके से बिजली काटी जा रही है। सभी घरों तक जल-नल योजना का पानी ठीक से नहीं पहुंच रहा है। इस पर मरांडी ने संबंधित अधिकारियों से बात कर पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, बनारस सिंह, बबलू साहा, कांग्रेस यादव, विशाल राणा, राजेश राम, अजीत कुमार शर्मा, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...