सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एसकेजी सुगर मिल बाईपास स्थित होटल सफायर इन में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे शहर को राजद के बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। बबुनिया मोड़, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़ आदि जगहों पर राजद के वरीय नेताओं के कटआउट व पोस्टर के साथ विशाल व भव्य तोरणद्वार बनाए गए हैं। सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी व राजद नेत्री हेना शहाब समेत अन्य नेता बुधवार को पूरे दिन कार्यकर्ता संवाद की सफलता सुनिश्चित करने की तैयारी में जुटे रहे। बताया जा रहा कि एक दिवसीय यात्रा पर सीवान पहुंचने वाले तेजस्वी यादव राजद संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व महिलाओं के साथ तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार की सुबह 10.30 से कार्यकर्ता ...