अररिया, जून 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम राष्ट्र के प्रति देशवासियों द्वारा सामूहिक प्रयासों व इच्छा शक्ति से किये जा रहे कार्य को साझा करने से विकसित भारत निर्माण के संकल्प को और सुदृढ करता है। उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने रविवार को भाजपा नगर महामंत्री संदीप कुमार की अगुवाई में भाजयुमो मंडल प्रभारी विपुल सिंह, बूथ अध्यक्ष राजेश्वर साह,आईटीसेल संयोजक शुभम राय संग मन की बात कार्यक्रम के 123 वें कड़ी को बूथ संख्या 150 पर टीवी पर श्रवण उपरांत कही। विधानसभा प्रभारी श्री कुमार ने संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए बताया कि पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और दुनिया भर में लोगों की उत्साह पूर्ण भागीदारी की बारे में बात की। उन्होंने आपातकाल को याद किया तथा संविधान रक्षकों को नमन ...