चंदौली, जून 16 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नगर के एक निजी लॉन में रविवार को मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी राकेश मिश्रा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अभिमन्यु सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सुरक्षित और सशक्त भारत का सपना साकार किया है। आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बनाया है। उन्होंने सभी से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में तन, मन और धन से सहयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, डॉ कुंदन कुमार,अनीता शर्मा ,मीना विश्वकर्मा, शुभम मोदनवाल, सा...