बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, निज संवाददाता। बांका के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सम्मान सह मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संगठन को कार्यकर्ताओं ने जीरो से हीरो बनाया है।उन्होंने अपने हाथों से पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हुए नेता शैलेंद्र कुमार सिंह मंटू ,उदय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पार्टी को सदस्यता ग्रहण कराया। पार्टी के मिलन समारोह में टाउन हॉल पहुंचे सैकड़ों युवाओं, महिलाओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दल अपना विस्तार ना केवल बिहार में बल्कि अन्य दूसरे राज्यों में भी कर रहा है,जो लोग किसी गलतफहमी के कारण पहले दल को छोड़कर कहीं अन्य जगह चले गए थे। वे अब फिर से घर वापसी कर रहे है,उनके ...